
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां मुखानी थाना क्षेत्र में आरोपित टेंपो बुक कराकर ले गया और रास्ते में चालक को पीटकर उसने टेंपो लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था तथा इस मामले में पुलिस ने आरोपित का पर्दाफाश कर दिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नवाड लामाचौड़ निवासी सन्नी कुमार के टेंपो को दिनेश चंद्र नाम का युवक किराए पर चलाता है और वह टेंपो लेकर बीते 9 मई को मुखानी क्षेत्र में गया इसी बीच एक युवक ने टेंपो बुक कराया और आधे रास्ते में पहुंचकर चालक की पिटाई कर दी तथा टेंपो लूटकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है तथा वह जेल से 6 दिन पहले ही बाहर आया है। उसने यह लूट नशे की लत को पूरा करने के लिए की जिसे अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

