
उत्तराखंड राज्य में तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। बता दे कि दिन- प्रतिदिन राज्य का तापमान बढ़ता हुआ नजर आसान रहा है और मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज बुधवार से अगले 2 दिन तापमान में सामान्य से लेकर पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जिसके चलते न सिर्फ मैदानी बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्म हवाएं चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार गर्म बना हुआ है और राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान तीसरे दिन लगातार 40 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्म हवाओं ने दिन के साथ रात को भी लोगों को काफी परेशान किया है और मई में अभी तक 7 दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री के इजाफे के साथ 40.6 डिग्री दर्ज किया गया और रात का न्यूनतम तापमान भी काफी अधिक दर्ज किया गया है और अगले दो दिनों तक सामान्य से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण गर्मी से गर्म हवाएं चलेंगी।