Uttarakhand:- टिहरी निदेशक की सेवा हुई समाप्त….. लगे यह गंभीर आरोप

उत्तराखंड राज्य में आईएचएम के टिहरी निदेशक की सेवा समाप्त हो चुकी है। बता दे कि उन पर गलत तरीके से नियुक्ति पाने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपो की जांच के लिए पर्यटन निदेशालय की ओर से जांच समिति का भी गठन किया गया था और समिति द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसके आधार पर निदेशक पर्यटन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुर्वे ने पद पर नियम विरुद्ध नियुक्ति पाने का दोषी पाते हुए डॉ.यशपाल सिंह नेगी की सेवाएं समाप्त कर दी है। बता दे कि उन पर गलत तरीके से नियुक्ति पाने और वित्तीय अनियमितताओं समेत चार बड़े आरोप लगे हैं।

शासन ने स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन संस्थान नई टिहरी के निदेशक डॉक्टर यशपाल सिंह नेगी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और अब उनसे वेतन की वसूली भी की जाएगी। पर्यटन निदेशालय की ओर से उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया था और समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया है। नेगी को संस्थान ने 7 दिसंबर 2015 में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात किया था। 2016 में उन्हें निदेशक पर नियुक्त किया गया और उन पर कर्मचारियों का उत्पीड़न तथा गलत तरह से नियुक्ति और वित्तीय अनियमितताओं समेत कई आरोप लगाए गए हैं। अब उनके वेतन की भी वसूल होगी और उनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई है।