Uttarakhand:- राज्य में ब्लॉक स्तर पर बनाई गई टीमें……आपदा में 24 घंटे के भीतर मिलेगा मुआवजा

उत्तराखंड राज्य में मानसून के बाद आपदा में हो रहे नुकसान को देखते हुए ब्लाक स्तर पर टीमें बनाई जाएंगी। आपदा के बाद जन हानि , पशु हानि या संपत्ति हानि होने पर प्रभावितों तक 24 घंटे के भीतर सहायता धनराशि पहुंचाई जाएगी और नुकसान का मुआवजा 24 घंटे के भीतर ही प्रभावितों को मिलेगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया जाएगा, पशुओं के मरने पर भी मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि तत्काल मुआवजा या फिर बीमा का लाभ मिल सके।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने इस मामले में निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि आपदा के बाद जन हानि, पशु हानि या संपत्ति की हानि होने पर जल्द से जल्द प्रभावितों को सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए टीम गठित करने के निर्देश भी उनके द्वारा दे दिए गए हैं और कहा है कि आपदा आने के तुरंत बाद मौके पर जाकर सर्वे का नुकसान का आकलन किया जाएगा और जल्द से जल्द प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।