
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के यूट्यूबपर बॉबी कटारिया की पिछले कुछ दिनों कैंट कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क पर कुर्सी टेबल लगाकर शराब पीने वाले वीडियो वायरल हुआ था। जिससे कि यहां के लोगों की काफी आलोचना भी बॉबी कटारिया को मिली और अब उसी को लेकर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए देहरादून से टीम भी रवाना कर दी है। टीम में एक दरोगा ,दो कांस्टेबलों को रखा गया है। बता दे कि टीम को अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर बॉबी कटारिया फिलहाल कहां है उसके मोबाइल की लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि बॉबी कटारिया अलग-अलग फोन चलाता है इसलिए उसकी लोकेशन का पता फोन से करना आसान नहीं होगा। यूट्यूपर बॉबी कटारिया का अगर कोई भी पता नहीं चलता है तो उसके खिलाफ कुर्की कार्यवाही की जाएगी। बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा 11 अगस्त को दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे बयान देने के लिए बुलाया मगर वह नहीं आया। अब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए देहरादून से टीम रवाना कर दी है।
