
उत्तराखंड राज्य में वह शिक्षक जो शिक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और उन्होंने शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया है उन्हें भी शैलेश मटियानी पुरस्कार देने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि कुछ शिक्षक शिक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है लेकिन शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए वह आवेदन नहीं करते हैं। ऐसे में उन शिक्षकों के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है जिसमें से एक है बागेश्वर के कपकोट स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा उनके व उनके विद्यालय के अन्य शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ने के साथ उनका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ है। ऐसे में जो शिक्षक शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं उन्हें शैलेश मटियानी पुरस्कार देने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है।


