Uttarakhand- ट्यूशन के नाम पर हैवानियत करता था शिक्षक…….. पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड राज्य में अक्सर हम महिलाओं और बच्चियों के साथ दुराचार के मामले देखते हैं और आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसे झकझोर करने वाले मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है यहां पर क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक को 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। काफी लंबे समय से ट्यूशन पढ़ाने के बहाने आरोपित बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था तथा उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण करवाने पर दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और आरोपित अनिल राणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित 12वीं तक के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाता है। बता दें कि क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी 9 साल की है और वह अनिल राणा निवासी भारूवाला ग्रांड के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है तथा बच्ची ने 17 फरवरी को पेट में दर्द की शिकायत करते हुए ट्यूशन जाने से मना कर दिया और उसके दूसरे दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। जब से निजी अस्पताल में ले जाया गया तो अस्पताल से लौटने के बाद मां ने बताया कि ट्यूशन टीचर अनिल राणा उसके साथ काफी लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था और आरोपित बार-बार बच्ची को जान से मारने की धमकी देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।