
उत्तराखंड में क्षय रोग यानी टीबी मरीजों के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी|
यह सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पहली बार जांच के लिए अस्पताल तक आने-जाने के लिए दी जाएगी| इसकी गाइडलाइन तैयार की जा रही है|
गाइडलाइन के जारी होने के बाद मुफ्त यात्रा का लाभ लिया जा सकेगा|
बताते चलें कि उत्तराखंड में टीबी रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या 12264 है| इसमें से सबसे ज्यादा 3120 मरीज हरिद्वार जिले से हैं| इस बीमारी के उपचार में सहयोग करने के लिए सरकार की ओर से निक्षय मित्र बनाए जा रहे हैं| जिसके तहत अब तक 8688 पंजीकृत निक्षय मित्रों ने टीबी मरीजों को देखभाल के लिए गोद लिया है|
बता दें कि निक्षय मित्र बनाने में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है| सरकार की ओर से इस रोग की जांच के लिए मरीज और उनके परिवार के सदस्यों को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी|
इसके अलावा बता दें कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार ने 2024 तक राज्य को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है| इस अभियान को हासिल करने के लिए देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार जिले में 5 मोबाइल वैन चलाई जाएंगी| जिसमें टीबी मरीजों की जांच के लिए एक्स-रे, टू- नेट मशीनें होंगी|