उत्तराखंड -: जांच के लिए मुक्त यात्रा कर सकेंगे टीबी मरीज और उनके परिजन

उत्तराखंड में क्षय रोग यानी टीबी मरीजों के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी|


यह सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पहली बार जांच के लिए अस्पताल तक आने-जाने के लिए दी जाएगी| इसकी गाइडलाइन तैयार की जा रही है|


गाइडलाइन के जारी होने के बाद मुफ्त यात्रा का लाभ लिया जा सकेगा|
बताते चलें कि उत्तराखंड में टीबी रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या 12264 है| इसमें से सबसे ज्यादा 3120 मरीज हरिद्वार जिले से हैं| इस बीमारी के उपचार में सहयोग करने के लिए सरकार की ओर से निक्षय मित्र बनाए जा रहे हैं| जिसके तहत अब तक 8688 पंजीकृत निक्षय मित्रों ने टीबी मरीजों को देखभाल के लिए गोद लिया है|


बता दें कि निक्षय मित्र बनाने में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है| सरकार की ओर से इस रोग की जांच के लिए मरीज और उनके परिवार के सदस्यों को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी|
इसके अलावा बता दें कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सरकार ने 2024 तक राज्य को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है| इस अभियान को हासिल करने के लिए देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार जिले में 5 मोबाइल वैन चलाई जाएंगी| जिसमें टीबी मरीजों की जांच के लिए एक्स-रे, टू- नेट मशीनें होंगी|