
उत्तराखंड राज्य में किसान नेता राकेश टिकैत ने उमेश कुमार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि उत्तराखंड के ज्यादातर विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। मगर उन्होंने यह भी कहा कि उमेश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है और उनका कहना है कि उत्तराखंड के बाकी विधायक जनता की आवाज को दबा रहे हैं जबकि जनता की आवाज को उठाना चाहिए। यही नहीं बल्कि विधायकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए और लड़ाई रहनी चाहिए।साथ में उन्होंने किसानों के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों की हालत काफी खराब है सरकार को इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए। राकेश टिकैत का कहना था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भले ही हम गैर राजनीतिक दल है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि किसानों को संगठित होकर रहना चाहिए। क्योंकि संगठन में ही ताकत है और यदि इसी तरह देश में विपक्ष कमजोर रहा तो तानाशाह पैदा होंगे इसलिए विपक्ष को मजबूती से काम करना होगा।
