Uttarakhand- नैनीताल झील में फैल रही गंदगी का संज्ञान लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने एसडीएम समेत इन अधिकारियों को किया तलब

उत्तराखंड राज्य में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और 2 दिन से हो रही बारिश के कारण नैनीताल की झील में गंदगी फैल रही है जिसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने एसडीएम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं मल्लीताल कोतवाल को तलब किया है। बता दें कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकल पीठ ने खुद ही वर्षा के कारण झील में फैल रही गंदगी का संज्ञान लिया और कोर्ट ने झील में गंदगी साफ करने के लिए डाली गई मछलियों को पर्यटकों के बंद और ब्रेड खिलाने पर भी गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं और झील की सफाई के लिए तीनों अधिकारियों से 3 मई यानी कि बुधवार को पूरे प्लान के साथ कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि बारिश के कारण कूड़ा और थैलियों का नैनीताल झील में अंबार लग गया है। 62 नालों के माध्यम से यह कूड़ा झील तक पहुंच गया है जिसके कारण पूरी झील दूषित हो गई है। झील में नालों के मोहरों से कूड़ा करकट समा रहा है और पालिका तथा जिला प्रशासन इस मामले को लेकर अभी भी बेपरवाह बना है तथा कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए तीनों अधिकारियों को 3 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए निर्देश दिए हैं।