Uttarakhand- व्हिस्की में 20 रुपए अधिक लेना दुकानदार को पड़ा महंगा… 90 हजार का कटा चालान

शराब की ओवर रेटिंग करना देहरादून के शराब कारोबारी को महंगा पड़ गया। दरअसल देहरादून में वर्तमान समय में जिला अधिकारी भी निरंतर शराब की ओवर रेटिंग पर कार्यवाही करने के निर्देश दे रही हैं। बावजूद इसके शराब के कारोबारी लगातार शराब के दाम बढ़ाकर उसे बेच रहे हैं। बता दें कि देहरादून के जाखन स्थित शराब के ठेके पर शराब के दुकानदार ने व्हिस्की के हाफ पर ₹20 अधिक वसूल लिए जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न शराब ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने पाया कि व्हिस्की का एक ब्रांड का हाफ ₹410 का है जबकि उसमें ₹430 की वसूली की गई। यानी कि एक हाफ पर ₹20 की अधिक वसूली हुई है। जिसके बाद शराब में ओवर रेटिंग सामने आने के बाद ठेके का 90,000 रुपए का चालान किया गया। इस मामले में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कहा गया कि शराब में ओवररेटिंग तो की जा रही है मगर जब लोग इसके खिलाफ विरोध जता रहे हैं तो उल्टा उन्हीं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और यह स्थिति बर्दाश्त के बाहर हैं। इसलिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी शराब कारोबारी नियमों का सख्ती से पालन ना करें उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए।