Uttarakhand- राज्य की इन दो हॉट सीटों पर डाले नजर…. जानिए किस प्रत्याशी ने किया कितना खर्चा

Uttarakhand- राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कई प्रत्याशी अच्छा खासा खर्चा कर रहे हैं। मगर आज हम आपको बता दें कि धर्मपुर और रायपुर जैसी हॉट विधानसभा सीटों पर किस प्रत्याशी का कितना खर्चा है। इस बार चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों के लिए एक अलग कॉलम तैयार किया गया था। जिससे निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों पर नजर रख सकता है। बता दे कि धर्मपुर से कुछ प्रत्याशियों ने प्रचार में अब तक लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रत्याशी कुछ हजार में ही सीमित है। धर्मपुर हॉट सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने अब तक चुनाव में कुल 7.43 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं तथा चुनाव प्रचार में ही विनोद चमोली जो कि भाजपा के प्रत्याशी हैं उन्होंने 6.002 लाख रुपए की धनराशि खर्च की है। वहीं इस सीट से उक्रांद प्रत्याशी किरन रावत ने 5.93 लाख रुपए की धनराशि खर्च की है।


तथा इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बीर सिंह पवार भी खर्चे के मामले में पीछे नहीं है उन्होंने भी अब तक 4.23 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर दी हैं।
और दूसरी तरफ अगर हम रायपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भाजपा के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने 7.66 लाख रुपए की धनराशि अब तक खर्च कर दी है तथा कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने 2.32 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर दी, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र श्रीवास्तव ने 2.92 लाख रुपए, बसपा के प्रत्याशी सरमिष्ठा प्रालियान ने 1.85 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। जहां एक तरफ इन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान लाखों रुपए की धनराशि खर्च की है वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक चुनाव प्रचार या चुनाव संबंधी किसी भी कार्य के लिए केवल 8 से 10 हजार रूपए ही खर्च किए हैं। वही चुनावी खर्चे का ब्यौरा ना देने के लिए आम आदमी के प्रत्याशी नवीन पिरसाली समेत 5 को नोटिस भेजा गया है।