
उत्तराखंड राज्य में 17 सितंबर से स्वच्छोत्सव की शुरुआत होने जा रही है इस दौरान राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। तीन श्रेणियां में सफाई अभियान चलाया जाएगा एवम् नवरात्र में हर दिन संकल्प लिया जाएगा। बृहस्पतिवार को पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में स्वच्छोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमें मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े जबकि देहरादून में संचालन सचिव शहरी विकास नितेश झा ने किया। बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होने वाले स्वच्छोत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। सफाई कर्मचारी के लिए स्वच्छोत्सव के दौरान विशेष शिविर होंगे तथा पर्यावरण के अनुकूल एवं एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त समारोह होंगे और विभागों में स्वच्छता शपथ होगी। 25 सितंबर को राज्य स्तरीय श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान भी चलेगा। इस बैठक में अभियान से जुड़े सभी अफसर शामिल हुए।