
उत्तराखंड राज्य में आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया इस बीच विपक्ष ने काफी हंगामा किया और हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री ने सदन पटल पर 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट रखा और उसके साथ नौ विधेयक भी पेश किए। चार दिवसीय मानसून सत्र की आज मंगलवार से शुरुआत हो चुकी है पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया इसी बीच कई बार सदन की कार्यवाही भी स्थगित की गई और मुख्यमंत्री द्वारा शाम को 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सदन पटल पर रखा गया। सत्र में उत्तराखंड वियोग 2025- 26 का अनुपूरक विधेयक समेत नौ विधेयक पटल पर रखे गए जिसमें उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक 2025 और उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 भी शामिल है।