उत्तराखंड के 140 कॉलेज व राज्य विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र संघ चुनाव 7 नवंबर को होंगे| उच्च शिक्षा निदेशालय में इसकी घोषणा हुई| सभी कॉलेज प्रशासन को लिंगदोह समिति की सिफारिश के तहत चुनाव संपन्न कराने को कहा गया है|
दरअसल, प्रदेश में इस साल दाखिला प्रक्रिया में थोड़ी देरी होने की कारण छात्रसंघ चुनाव नवंबर माह में हो रहें है| 21 अक्टूबर को राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में निर्देश दिए की सभी विश्वविद्यालय अपने कॉलेजों से समन्वय बनाकर छात्र संघ चुनाव की एक तिथि तय करें|
इस क्रम में बुधवार को श्रीदेव सुमन, अल्मोड़ा विश्वविद्यालय, कुमार विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव की बैठक हुई| जिसमें तय किया गया कि प्रदेश भर में इस साल छात्र संघ चुनाव एक ही तिथि पर 7 नवंबर को कराए जाएंगे|
निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर चंद्र दत्त सूंठा के मुताबिक, 119 सरकारी, 21 अशासकीय कॉलेज के अलावा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमार विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय में भी इसी दिन चुनाव कराए जाएंगे| चुनाव के लिए सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए की लिंगदोह समिति की सिफारिश का अनुपालन सुनिश्चित करें|