Uttarakhand- ज्योतिष के झांसे में आई नीट की तैयारी कर रही छात्रा…….. गवाए हजारों रुपए

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। कहते हैं, कि पढ़े-लिखे लोग अंधविश्वास से दूर रहते हैं मगर हल्द्वानी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ज्योतिष के झांसे में आ गई और पूजा करवाने के नाम पर ज्योतिष ने छात्रा से ₹65000 की ठगी कर ली। बता दें कि छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि उसने नवंबर माह में टीवी पर एक ज्योतिष का विज्ञापन देखा था जिसमें किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा गया था। छात्रा फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है और वह देवलचौड़ में रहती है। छात्रा ने नीट का फॉर्म भरा है लेकिन उसे परीक्षा केंद्र दूर मिल गया इसलिए छात्रा ने ज्योतिष से फोन कर परीक्षा केंद्र बदलवाने का उपाय पूछा तभी ज्योतिष ने फोन पर बताया कि उसे पूजा करवानी चाहिए जिसके लिए ₹500 शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद ज्योतिष ने अलग-अलग किस्तों में ₹65000 ठग लिए।छात्रा द्वारा बताया गया है कि उसने ज्योतिष को भेजे गए पैसों में ₹18000 साइबर कैफे संचालक से उधार लिए थे।फिलहाल यह मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।