![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हल्द्वानी। रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षाएं बीते 12 सितंबर 2022 से चल रही हैं जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक समाप्त हो जाएगी। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नकल ना हो इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है तथा फ्लाइंग टीम में भी अपना काम बखूबी कर रही हैं। मगर फिर भी रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के दौरान हल्द्वानी में हरियाणा का एक छात्र ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करता हुआ पकड़ा गया है।
पुलिस ने अभ्यार्थी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। इन परीक्षाओं के संबंध रेलवे की ओर से टाटा कंसलटेंसी सर्विस के विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि इस परीक्षा को करवाने के लिए हल्द्वानी में 6 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लगभग 1 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। रेलवे की परीक्षाएं बीते 12 सितंबर 2022 से चल रही है जो कि आगामी 7 अक्टूबर 2022 को खत्म होने वाली है। इसी दौरान हल्द्वानी में हरियाणा का एक छात्र अंकुर पुत्र तेजपाल गोपाल खेड़ा पानीपत हरियाणा नकल करता हुआ पकड़ा गया है और इस आरोपी अभ्यर्थी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि छात्र ब्लूटूथ के जरिए नकल नैनीताल रोड स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल जहां पर परीक्षा का केंद्र बनाया गया है वहां कर रहा था।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)