
उत्तराखंड राज्य में शुक्रवार की रात को 11:00 बजे अल्मोड़ा समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दे कि भूकंप का केंद्र नेपाल था जहां भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। भूकंप की तीव्रता 6.4 रही और उत्तराखंड में राहत की खबर यह सामने आई है कि अभी तक जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप के झटके रात को 11:30 बजे महसूस किए गए और लोग अपने घरों से बाहर आ गए। 11:30 बजे कुमाऊं के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उधम सिंह नगर और हल्द्वानी में तो लोग घरों से बाहर भी आ गए पंत विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही और इसका मुख्य केंद्र नेपाल था। भूकंप के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है लेकिन नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप से कुमाऊं को खतरा है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तो घर में रखा सामान भी हिलने लगा और छत पर लगे पंखों में भी तीव्र कंपन देखी गई। रात को अधिकतर लोग सड़कों पर ही नजर आए।
