
उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में गर्भ गृह में रुपए बरसाने वाली महिला के खिलाफ केदारनाथ मंदिर समिति कठोर कार्यवाही करने जा रही है और इसके साथ ही समिति विचार कर रही है कि मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। बता दें कि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपए बरसाने जाने संबंधी वीडियो संज्ञान में आया हुआ है और इसका संज्ञान लेते हुए केदारनाथ -बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकरण में तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए और दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही की जाए। इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है और महिला के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी तथा मंदिर समिति विचार कर रही है कि मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।

