Uttarakhand- भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही… सरकार उठा रही कदम, जानिए क्या बोले रमेश पोखरियाल निशंक

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में भर्ती परीक्षाओं में काफी अनियमितता देखने को मिल रही है तथा पेपर लीक होने के मामले का खुलासा होने के बाद राज्य में किसी को भी भर्ती परीक्षाओं पर अब विश्वास नहीं हो रहा है। इसे लेकर प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है, कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की धामी सरकार बेहद सख्ती के साथ कदम उठा रही है तथा अभी तक पेपर लीक मामले में 41 दोषी गिरफ्तार भी हो चुके हैं तथा इस बात का पुख्ता प्रमाण भी है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा यह सब बातें तब कहीं गई जब वह श्रीनगर से लौटते समय बायपास मार्ग देश स्थित जीएमवीएन के अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गए।

उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह सब बातें की तथा इसी दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा आरंभ करने की बात भी कही। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में ना केवल पेपर लीक के मामले में बल्कि अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सरकार सख्त कदम उठाएगी तथा जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि उन्होंने पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई है और यूक्रेन संकट के दौरान जिस तरह भारतीयों को सकुशल यहां वापस लाया गया उस तत्परता को पूरे विश्व ने महसूस किया और विश्व ने भारत की बढ़ती ताकत का लोहा माना तथा पेपर लीक के मामले में 41 आरोपितों की गिरफ्तारी इस बात को प्रमाणित करती है, कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं तथा इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। भर्ती घोटालों तथा बैक डोर भर्ती के मामले में दोषी पाए जाने वाले संबंधित व्यक्ति को कठोर दंड दिया जाएगा।