Uttarakhand- अजब- गजब मामला….. तोते के चक्कर में कोतवाली पहुंची युवतियां….. पुलिस ने किया यह काम

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां दो युवतियों के बीच एक तोते को लेकर तकरार हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों कोतवाली पहुंच गई।

दोनों में से एक युवती ने दावा किया है कि उसके जीजा ने उसे यह तोता उपहार में दिया है जबकि दूसरी युवती का कहना है कि उसने तोता खरीदा है। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तोते को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मीनू के पास एक तोता है और उसके घर बीते शनिवार को पड़ोस में रहने वाली युवती आई तथा तोते को अपना कहने लगी दोनों यवतियां तोते को लेकर अपना दावा कर रही हैं जिसे लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि पड़ोसियों ने तोता पकड़ लिया लेकिन चार दिन बाद तोता उड़कर घर वापस आ गया जिसके बाद पड़ोसी युवती इस तोते को अपना होने का दावा कर रही है इसे लेकर पुलिस अब जांच कर रही है।