Uttarakhand- हड़कंप…..यहां चोरी हुए डेढ़ करोड़ के मोबाइल फोन

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में डीएम बंगले के कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल के शोरूम से काफी अधिक संख्या में मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना मिली है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है यहां तक कि पुलिस प्रशासन में भी इस चोरी को लेकर हड़कंप का माहौल है। बता दें कि शोरूम से वन प्लस कंपनी के 160 फोन चोरी हो चुके हैं जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ के लगभग है शोरूम स्टाफ ने दावा किया है कि चोरी होने वाले फोन वनप्लस कंपनी के हैं। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले में तहकीकात शुरू की। मोबाइल का शोरूम मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण चोरी की वारदात ने पुलिस की सक्रियता और गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि नैनीताल रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आगरा निवासी वैष्णव खंडेलवाल का वनप्लस ब्रांड का स्टोर है। स्टोर के एक सदस्य शोभित द्वारा जानकारी दी गई कि रोजाना की तरह बीते गुरुवार की रात 9:00 बजे उन्होंने स्टोर बंद कर दिया था जिसके बाद वह सुबह 9:30 बजे स्टोर पर आए और तब उन्हें इस घटना का पता चला। बता दें कि चोर ने शटर नहीं तोड़ा बल्कि उसने ऊपर उठा लॉक साइड किया था। सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश भी हुए हैं तथा इस मामले की जांच में भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल समेत एसआई दिनेश जोशी तथा अन्य लोग भी जुट गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के अलावा गार्ड से भी पूछताछ हुई और आगरा निवासी स्टोर मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है।