Uttarakhand- एसटीएफ ने 10 लाख रुपए की नशीली गोलियों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है और एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां एसटीएफ ने नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को दबोचा है। नशीली गोलियों की कीमत ₹10,000,00 आंकी गई है। आरोपी को एसटीएफ द्वारा हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वह हरिद्वार जिले से नशीली गोलियां खरीदकर लाया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों पर एसटीएफ कार्यवाही कर रही है उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि हरिद्वार जिले में एक तस्कर काफी मात्रा में नशीली गोलियां लेकर घूम रहा है जिन्हें वह नशे के आदि लोगों को बेचने वाला है तो एसटीएफ की टीम ने कार्यवाही करते हुए जिले की मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर 29 वर्षीय रविंद्र कुमार निवासी जनकपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से 74,400 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।