Uttarakhand:- राज्य की बैडमिंटन टीम ने बनाईं फाइनल में जगह ….. स्वर्ण का इंतजार

उत्तराखंड राज्य की बैडमिंटन टीम ने बीते शुक्रवार को अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड बैडमिंटन की टीम ने बीते शुक्रवार को इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी टीम को 3- 1 से हराकर फाइनल में अपने लिए जगह बना ली है और आज शनिवार को उत्तराखंड की दोनों महिला और पुरुष टीम की भिड़ंत स्वर्ण पदक के लिए होगी। पुरुष टीम ने शाम के समय राजस्थान को हराकर शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई और सुबह के मैच में उत्तराखंड की महिला टीम ने असम को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। उत्तराखंड राज्य के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहा और अब टीम का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को कर्नाटक के साथ होगा और महिला टीम का मुकाबला हरियाणा के साथ होने जा रहा है।