
उत्तराखंड राज्य ने निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। निर्यात तैयारी सूचकांक जो कि नीति आयोग की ओर से जारी किया गया है उसमें उत्तराखंड को शीर्ष स्थान मिला है एवं छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया गया है। प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नीति लागू कर निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के साथ ही अवस्थाना सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया है और सरकार तथा प्रदेशवासियों के प्रयासों के चलते उत्तराखंड में छोटे राज्यों की श्रेणियो में पहला स्थान प्राप्त किया है जो कि हम सब के लिए गर्व की बात है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है, विदेशी मुद्रा अर्जित होती है तथा वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भागीदारी भी बढ़ती है और व्यापार घाटे को कम करने में मदद भी मिलती है।

