Uttarakhand- राज्य पुलिस को मिली ऑल इंडिया पुलिस कॉन्फ्रेंस करवाने की जिम्मेदारी….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि उत्तराखंड पुलिस को इस बार ऑल इंडिया पुलिस कॉन्फ्रेंस कराने की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि हर साल देश में होने वाली ऑल इंडिया पुलिस कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी इस बार उत्तराखंड पुलिस को दी गई है। यह कॉन्फ्रेंस अक्टूबर माह में होने जा रही है जिसने देश के सभी राज्यों के पुलिस अधिकारी और सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखंड में यह कॉन्फ्रेंस दूसरी बार हो रही है और साल 2010 में इससे पहले यह कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में हुई थी। एमएम बता दें कि इस कांफ्रेंस का आयोजन वन अनुसंधान संस्थान में होगा।