Uttarakhand- राज्य पुलिस ने राष्ट्रीय घोटालों, बीमा धोखाधड़ी और फर्जी हेलीकॉप्टर वेबसाइट घोटाले का किया पर्दाफाश….. मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस द्वारा दो राष्ट्रीय घोटालों व धोखाधड़ी और फर्जी हेलीकॉप्टर वेबसाइट के मामले का पर्दाफाश किया गया है और पुलिस ने इस मामले में एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखंड टीम ने एक राष्ट्रीय बीमा घोटाले का पर्दाफाश किया है जो कि पिछले 7 वर्षों से गाजियाबाद नोएडा से चल रहा था। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पिछले महीने दिल्ली से एक मास्टरमाइंड अजीत राठी को गिरफ्तार किया है जो कि एनसीआर से सात साल से धोखाधड़ी चला रहा था। बीमा धोखाधड़ी में 42 लाख गवाने वाले वरिष्ठ नागरिक ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी और वही रिकवरी में 6 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, ₹47000 नगद, दो अलग-अलग पीड़ित विवरण के साथ रजिस्टर हैं। आरोपित के खिलाफ लगभग 1400 शिकायतें और 72 एफ आई आर दर्ज है जिसमें से 32 तेलंगाना, 13 यूपी, 7 तमिलनाडु, 5 दिल्ली, 4 हरियाणा और 24 अन्य राज्यों से दर्ज है और पुलिस टीम जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेगी।