Uttarakhand:- चमोली के गौचर में आरंभ हुआ राज्यस्तरीय कृषि मेला….. शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान

उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित गोचर में राज्य स्तरीय कृषि मेला शुरू हो गया है इस दौरान मेले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे और किसानों के बीच उन्होंने दूध भी बिलोया। राज्य स्तरीय मेले में पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं साथ ही खेती और कृषि के उपकरण भी हैं। किसान दिवस के अवसर पर मेले की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मेले में पहुंचे और किसानों के बीच इस दौरान कृषि मंत्री ने दूध भी बिलोया और चक्की भी चलाई इस दौरान मेले में सीढ़ीनुमा खेती भी दिखेगी और बागवानी के दर्शन भी होंगे।

Leave a Reply