उत्तराखंड राज्य में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है। राज्य में सरकार ने जंगल की आग से निपटने के लिए संसाधन जुटाने हेतु पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से चार अरब से भी अधिक धनराशि की मांग की है और इसका प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेज दिया गया है। उत्तराखंड राज्य में हजारों हेक्टेयर वन भूमि इस बार जंगल की आग से प्रभावित हुई है और जंगल की आग की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत भी हुई जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया। इसे देखते हुए शासन ने मुख्य वन संरक्षक ,डीएफओ से लेकर अन्य अधिकारियों को अटैच निलंबन की कार्यवाही की थी और अब जंगल की आग से निपटने के लिए केंद्र सरकार से चार अरब से भी अधिक धनराशि की मांग की गई है। वन विभाग ने 5 साल के कार्य योजना तैयार कर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेज दी है जिसमें 404 करोड़ रुपए की मांग की गई है। प्रस्ताव में छोटे अग्निशमन वाहनों को जंगलों में तैयार रखने की बात लिखी गई है और छोटे भार वाहनों में पानी की टंकी तथा अग्निशमन यंत्र लगाकर इन वाहनों को तैयार करने की बात भी कही गई है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली