Uttarakhand:- राज्य को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य पदक…… एक स्वर्ण के साथ अब तक जीते इतने पदक

उत्तराखंड राज्य को कांस्य पदक मिला है। राज्य को वेट लिफ्टिंग में कांस्य पदक मिला है और अब तक एक स्वर्ण पदक समेत उत्तराखंड राज्य की झोली में 19 पदक आए हैं इसके साथ ही राज्य 19 वे स्थान पर है। पुरुषों के 109 व इससे अधिक किलोग्राम भार वर्ग में विवेक पांडे ने कांस्य पदक जीता है। इसे मिलाकर अब तक राज्य 19 पदकों के साथ 19वें स्थान पर है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर निवासी विवेक ने 2 साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की है और अब राज्य को कांस्य पदक दिलाया है।

Leave a Reply