
उत्तराखंड राज्य को विंटर गेम्स के लिए मेजबानी मिल चुकी है। भारतीय ओलंपिक संघ ने जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है और औली में शीतकालीन खेलों का आयोजन आगामी 29 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा इसके तहत अल्पाइन सललम, जॉइंट सलालन, स्नो बोर्ड, नोडिक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और यदि मौसम ने साथ दिया तो देश के स्कीइंग खिलाड़ि औली में खेलो से अपना हुनर दिखाएंगे। उत्तराखंड राज्य को जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी मिल चुकी है। देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स संगठन गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक संगठन की बैठक में औली में होने वाले खेलों को लेकर चर्चा भी की गई।