
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहा है और ऐसे में 1 नवंबर से 9 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 1 नवंबर की सुबह 11:00 बजे से सांस्कृतिक उत्सव का आगाज होगा इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी और लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण समेत कई कलाकार भी रंग बिखेरेंगे इसके साथ-साथ उत्सव में कवि सम्मेलन, नाटक , नृत्य नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।


