
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पीस आफ डूइंग बिजनेस से दुनियाभर के निवेश जुटाएंगे। बता दे कि ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश के लक्ष्य के साथ ही उत्तराखंड सरकार राज्य में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट आयोजित करने जा रही है और यहां नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में संभावनाओं का शोकेस जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि उद्यमियों के सहूलियत के लिए राज्य सरकार द्वारा कई नई नीतियां बनाई गई है और यहां सिर्फ इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि पीस आफ डूइंग बिजनेस भी है जिससे दुनियाभर के निवेश जुटाए जाएंगे।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में होने जा रहे ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023’को लेकर सरकार के कार्य योजना और रूपरेखा पर बात की। उनका कहना था कि कई पुरानी नीतियों में सरकार संशोधन करते हुए नई नीतियां बना रही है जिनमें पर्यटन स्टार्टअप आदि नई नीतियां है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में संचालित उद्योगों में श्रमिक असंतोष की घटनाएं न के बराबर है और यही कारण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की टैगलाइन पीस टू प्रोस्पेरिटी बनाई है। इसके साथ ही उद्योग समूह के द्वारा दिए जाने वाले सुझाव पर भी सरकार लगातार कम कर रही है और उन्होंने कहा कि दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर निवेश जुटाने के लिए उत्तराखंड सरकार देश-विदेश में रोड शो करेगी। 25 से 28 सितंबर तक लंदन में इंटरनेशनल रोड शो होगा जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहेंगे।

