![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड। प्रदेश की राजधानी देहरादून में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है पिछले 1 सप्ताह के आंकड़ों की अगर बात करें तो 1 सप्ताह में राज्य में जितने भी कोरोना के नए मामले आए हैं उनमें 50 फ़ीसदी अकेले देहरादून से सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश की राजधानी एक बार सर से कोरोना हॉटस्पॉट बन सकती है। उत्तराखंड में कोरोना की पहली और दूसरी लहर राजधानी देहरादून से ही शुरू हुई थी। और चिंताजनक विषय यह है कि इस बार के आंकड़ों के हिसाब से यह बात साबित हो रहा है, कि कोरोना की तीसरी लहर भी देहरादून से ही शुरू हो रही है। बीते एक सप्ताह में राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 304 पहुंच गई है जिसमें से 150 मरीज अकेले देहरादून से सामने आए हैं।
पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ आरपी भट्ट ने इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण दर रोकने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि यदि ऐसे ही लापरवाही बरती गई तो जल्द ही देहरादून कोरोना का हॉट स्पॉट बन जाएगा। इस संबंध में जिले में इकट्ठा हो रही भीड़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता है तथा बाहर जा रहे लोगों की तेजी से सैंपलिंग बढ़ा देनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने इस संबंध में कहा है कि इस महामारी से बचने के लिए जिले में प्रयास जारी हैं। बाहर से आए लोगों की निरंतर जांच की जा रही है। तथा जिले में जगह जगह पर कंटेटमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं।
बीते 1 जनवरी 2022 को राज्य में 4 ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए थे जिसमें से तीन देहरादून एक ऋषिकेश से था। देहरादून में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है तथा लोगों से कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)