
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई। बता दे कि राज्याधीन सेवाओं में 10% आरक्षण व चिन्हीकरण की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया इसके साथ ही कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी उनके साथ सम्मिलित थे। इस दौरान हाथीबड़कला के पास आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। आंदोलनकारी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बता दें कि बीते रविवार की शाम तक विभिन्न जिलों से आंदोलनकारी देहरादून पहुंच चुके थे और संयुक्त आंदोलनकारी मंच के बैनर तले शहीद स्मारक परिसर में आंदोलनकारियों का धरना 36वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। मंच के सह संयोजक अंबुज शर्मा का कहना था कि सरकारी सेवाओं में राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण के लाभ को बहाल किया जाए तथा वर्ष 2021 से राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया भी बंद हैं जिस कारण उन्हें परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। लेकिन सरकार तथा शासन- प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। इस दौरान कई राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
