
देहरादून । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित टिहरी जन क्रान्ति के नायक स्व०श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर सभी सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
इस अवसर पर आरआरपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन का बलिदान युगों-युगों तक दमन और गुलामी के खिलाफ संघर्ष बुलन्द करने की प्रेरणा देता रहेगा । आरआरपी के प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि आरआरपी प्रत्येक जिले में कम से कम एक चौक पर श्रीदेव सुमन की प्रतिमा स्थापित करने व कुछ विकास योजनाओं को उनके नाम से संचालित करने की मांग करेगी। पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव राजेंद्र गुसाई ने कहा कि उत्तराखंड में प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की किताबों में और इण्टर मीडिएट में इतिहास की किताबों में श्रीदेव सुमन की जीवनी को भी शामिल करने की मांग सरकार से की जाएगी ।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के सुमित थपलियाल,कलम सिंह रावत,शशि रावत आदि अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे ।
