Uttarakhand:- खेलों की मशाल रैली को मिल रहा है जनता का साथ…… गोपेश्वर पहुंची रैली का हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली को जनता का खूब साथ मिल रहा है और गोपेश्वर चमोली पहुंची मशाल रैली का लोगों ने भव्य स्वागत किया। खेल मैदान गोपेश्वर से मुख्य बाजार होते हुए आईटीबीपी के बैंड की धुन के साथ रैली निकालते हुए पुलिस मैदान तक लाया गया और खेल प्रेमियों ने उसका भव्य स्वागत किया तथा पांडवाज ग्रुप की ओर से राष्ट्रीय खेलों के थीम सॉन्ग ‘ हल्ला धूम धड़ाका’ सहित कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई और पुलिस मैदान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह भी दिखा। खेलों की मशाल रैली सभी जिलों में घूम रही है और गोपेश्वर में रैली पहुंचने के बाद डीएम का कहना था कि इस बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है जो कि काफी गौरव का विषय है।