Uttarakhand:- राज्य के 2.77 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा खेल वन….. पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पौधे

उत्तराखंड राज्य में पदक विजेताओ के नाम पर पौधे लगाने के लिए खेल वन की स्थापना की जाएगी। 38 वे राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स रखी गई है और प्रदेश सरकार ने हरित पहल करते हुए राष्ट्रीय खेलों में कई कदम भी उठाए हैं जिसमें से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समीप वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन को खेल वन के रूप में तैयार किया जाएगा। इस भूमि पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस खेल वन का शुभारंभ 10 फरवरी को करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हरित पहल की सराहना की गई थी और अब पदक विजेताओं के नाम पर खेल वन भी शुरू होने जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply