
उत्तराखंड राज्य में विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीते 2 वर्ष से कोरोना के कारण विद्यालय खेलकूद नहीं हो पाए हैं मगर अब जल्द ही इन खेलों को कराने की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही हैं इसके लिए विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होंगी और दिसंबर शुरुआत तक चलेंगी राज्य में होने वाली 23 स्पर्धाओं में 12 की मेजबानी कुमाऊं को सौंपी गई है जिसमें सबसे अधिक 4 प्रतियोगिताओं की मेजबानी नैनीताल करेगा।बता दें कि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में बीते 30 जुलाई 2022 को देहरादून में हुई बैठक के दौरान प्रतियोगिता संपन्न कराने पर मंथन किया गया और बीते 5 अगस्त 2022 को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जगमोहन सोनी द्वारा जारी बैठक का कार्यवृत्त जारी कर दिया गया। राज्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रारंभ से पहले न्याय पंचायत, ब्लाक व जिला स्तरीय खेलकूद संपन्न करा लिए जाएंगे। बता दें कि इन खेलों में अटल उत्कर्ष, श्री राजीव गांधी नवोदय, उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड के अलावा कोई अन्य बोर्ड के बच्चे शामिल नहीं होंगे इसमें खासकर सीबीएसई के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि यह गेम पहाड़ के दूरदराज के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देते हैं जबकि सीबीएसई स्कूलों के सुविधा संपन्न परिवारों के बच्चे कोचिंग से प्रशिक्षित होने से खेलों में हावी रहते हैं।
