Uttarakhand- बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक…… दो दोस्तों की मौत

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आया है जहां झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गई और इस हादसे के दौरान दो दोस्तों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले दोनों युवक कोटवाल आलमपुर गांव के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। दोनों की पहचान 23 वर्षीय सुभाष और 30 वर्षीय जॉनी के नाम से हुई है। जॉनी बाइक चला रहा था और यह लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबतवाली गांव के पास पहुंचे तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और दोनों इस टक्कर में सड़क पर गिर पड़े। हादसे के दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद दोनों के परिवारों में मातम का माहौल है।