Uttarakhand:- आगामी कावड़ यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए विशेष निर्देश

उत्तराखंड राज्य में कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसे में कावड़ यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से पिछले यात्राओं में उत्पन्न चुनौतियों का विश्लेषण कर उन्हें सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कावड़ मेले की समीक्षा की और अधिकारियों को कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ ,उपद्र को रोकने के लिए इंतजाम किया जाए इसके साथ ही उन्होंने एटीएस और विशेष सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए और खुफिया तंत्र को चौकस रहने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही कावड़ियों को लाठी, डंडों व नुकीली वस्तु मेले में ले जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं और मादक पदार्थ पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है।

Leave a Reply