
देहरादून| 18 साल के होने जा रहे सभी युवा अपना वोट बनवा लें|मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है| नवंबर और दिसंबर में 4 दिन सभी बूथों पर बीएलओ भी मिलेंगे|
बताते चलें कि सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा| जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ नाम हटाओ, पता बदलने आदि की सुविधा होगी| 19 नवंबर, 20 नवंबर, 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को प्रदेशभर में विशेष अभियान होगा| इसमें सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे| आप अपना वोट जाकर बनवा सकते हैं| अगले साल 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा| 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी अपने वोट इस अभियान के दौरान बनवा सकते हैं| एक बूथ से दूसरे बूथ या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में नाम बदलने पर फॉर्म 6 या फॉर्म 7 के बजाय केवल फॉर्म 8 ही भरना होगा|
फॉर्म 6 नए मतदाताओं के लिए है| फॉर्म 6 ‘ख’ स्वेच्छा से आधार नंबर अपडेट कराने के लिए, फॉर्म 7 मतदाता सूची से नाम हटाने या नाम जोड़ने के लिए, फॉर्म 8 वोटर लिस्ट से जुड़ी कोई गलती ठीक कराने, दूसरा मतदाता पहचान पत्र बनवाने, दिव्यांग चेन्हीकरण, पता बदलने आदि के लिए होगा|
