Uttarakhand- धीमा पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून….. इस दिन तक राज्य में भारी बारिश के आसार नहीं

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में दक्षिण पश्चिमी मानसून के धीमा पड़ने के कारण अब क्षेत्र में 2 दिन तक भारी बारिश के आसार नहीं है। बता दें कि कुमाऊं क्षेत्र में बीते रविवार से ही बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ गया हैं और आने वाले 2 दिनों तक भी तेज वर्षा से कुमाऊं क्षेत्र को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 9 अगस्त तक आसमान साफ रहेगा हालांकि कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और यदि कहीं बारिश होगी भी तो काफी मध्यम। जिसके बाद आगामी 10 अगस्त से फिर बारिश में तेजी आ सकती हैं वर्तमान समय में कुमाऊं के प्रमुख जिलों का तापमान कुछ इस प्रकार है जैसे हल्द्वानी में 31.7%, नैनीताल में 22.7 प्रतिशत, पंतनगर में 32.5%, अल्मोड़ा में 30.0%, बागेश्वर में 33.2% ,चंपावत में 27.6%, और पिथौरागढ़ में 29.6% तापमान है।बता दें कि कुमाऊं क्षेत्र के मौसम में बदलाव बीते रविवार से शुरु हो गया था और अब क्षेत्र में गर्मी भी महसूस होने लगी है। बारिश के दौरान इस बार सर्वाधिक वर्षा पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में दर्ज की गई है यहां पर 97.0 मिमी वर्षा हुई है।