
उत्तराखंड राज्य में सीमांत क्षेत्र में युवाओं को ‘सोल ऑफ स्टील’ नामक अभियान चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि सीमांत क्षेत्र को जीवंत बनाने के साथ युवा पीढ़ी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की चुनौतियां से मुकाबला करने के लिए नीति घाटी के गमशाली में यह प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान बीते रविवार को समाप्त हो गया है और 10 सप्ताह तक चले इस अभियान में दल को आत्मरक्षा के साथ पर्वतारोहण और अत्यधिक ठंड में खुद को बचाने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया तथा विजेता और उपविजेता टीम को मेडल प्रदान किया गया। यह अभियान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लांच किया गया। बता दें कि ‘सोल ऑफ स्टील’ अभियान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 14 जनवरी 2023 को दून में लांच किया गया था। यह अभियान सैनिक कौशल सीखने के रास्ते खोलने के साथ ही शारीरिक और मानसिक क्षमता को परखने का अवसर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की वाइब्रेट विलेज योजना के तहत सीमावर्ती गांवों से पलायन रोकना, यहां की पर्यटन क्षमता को बढ़ाना और क्षेत्रीय निवासियों के लिए आय सृजन करना है। इसके लिए 1401 आवेदन किए गए थे जिसमें से 13 लोगों को चुना गया और यह अभियान 10 सप्ताह तक चला।

