उत्तराखंड :- जल्द विद्यार्थियों को मिल जाएगी टेबलेट हेतु धनराशि, नहीं खरीदने पर होगी वसूली

उत्तराखंड :- आचार संहिता से पहले उत्तराखंड के हाई स्कूल दिखाएं इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को टेबलेट हेतु ₹12000 की धनराशि मिल जाएगी जिसके लिए सरकार ने विभाग को 190 करोड रुपए तेरी है इसके अलावा सरकार ने योजना में कड़े प्रावधान भी किए सरकार ने तय किया है कि पैसा लेकर भी यदि कोई छात्र टेबलेट नहीं खरीदता है तो उसे रिकवरी भी की जाएगी

इसके अलावा सरकार ने टेबलेट का पैसा केवल आधार लिंक खातों में ही डाले जाने की बात कही है इतना ही नहीं सरकार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि प्रत्येक छात्र छात्रा इस धनराशि का प्रयोग टेबलेट खरीदने में ही करें इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को नोडल टीचर नियुक्त किया जा रहा है।

One thought on “उत्तराखंड :- जल्द विद्यार्थियों को मिल जाएगी टेबलेट हेतु धनराशि, नहीं खरीदने पर होगी वसूली

Comments are closed.