उत्तराखंड राज्य के रुड़की कलियर से कुछ दिनों पहले अयान हत्याकांड का मामला आया था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर दिया है। दरअसल बात यह है कि मुस्कान उसके प्रेमी कासिम निवासी सीमलपुर नाला दिल्ली के साथ लिव-इन में रह रही थी और मुस्कान का 12 वर्षीय बेटा आयान था जिसकी हत्या उसी के प्रेमी कासिम ने कर दी। कासिम ने उसके बेटे की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे मुस्कान के चरित्र पर शक था।हत्या के बाद कासिम ने शव को कंबल में लपेटकर गंग नहर में फेंक दिया। मुस्कान के चरित्र पर शक होने के कारण उसे लगता था कि मुस्कान का किसी और के साथ संबंध है। इसी के चलते उसने मुस्कान को सबक सिखाने के लिए उसके बेटे की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में रखकर गंगनहर में फेंक दिया। जब देर रात तक महिला ने अयान को नहीं देखा तो उसने सीसीटीवी कैमरे देखने की बात कही यह सुनकर कासिम उसे चकमा देकर वहां से फरार हो गया। इस मामले की जांच हुई और पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है तथा कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुस्कान अपने पति से अलग होने के बाद पिछले 9 सालों से प्रेमी कासिम के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी मगर एक झगड़ा होने के चलते कासिम ने मुस्कान के बेटे अयान की जान ले ली।
Recent Posts
- बागेश्वर:- दिव्यांग रथ को डीएम आशीष भटगई ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- अल्मोड़ा:- जिला कारागार में महिला कैदियों को दिया जा रहा है सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण
- Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के लिए तैयार हो रहा है प्लान….. श्रद्धालुओं को मिलेंगी प्रवेश द्वार पर सभी सुविधाएं
- Uttarakhand:- दिखने लगा मौसम का असर…..बीते 4 सालों में पहली बार इतना घटा नैनी झील का जलस्तर
- Uttarakhand:- पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर फायर सीजन में संभालेंगे मोर्चा….. 10 हजार की फौज होगी तैनात