
वर्तमान समय में अक्सर औलाद अपने माता-पिता की बेइज्जती करती हैं लेकिन ऋषिकेश से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां को घायल कर दिया। नरेंद्र नगर के डोर गांव में बेटे ने पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की जिसके बाद वृद्धा को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल इस दौरान चिकित्सालय पहुंची और उन्होंने दूरभाष पर एसएसपी टिहरी को निर्देश दिए कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। जानकारी के मुताबिक रोशनी देवी निवासी नरेंद्र नगर उम्र 90 वर्ष के साथ उसी के बेटे ,बहू व नाती ने मारपीट की और वृद्धा को घायल कर दिया। इसी दौरान राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल चिकित्सालय पहुंची। उन्होंने वृद्धा से मुलाकात की। इस दौरान वृद्धा ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं जिनमें एक बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उन्हें पीटा और हाथ तोड़ दिया। महिला आयोग अध्यक्ष ने मौके से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर से फोन पर बात की और उन्हें इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
