
उत्तराखंड राज्य के खटीमा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां फौजी छुट्टी पर घर आया हुआ था और उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बता दे कि सैनिक 2 दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था और रात को वह खाना खाकर सो गया लेकिन सुबह उठ नहीं पाया। इस घटना से घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था और 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक चारू बेटा पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था और 2 दिन पहले वह 45 दिनों के अवकाश पर घर आया था। मंगलवार की रात को वह खाना खाकर सो गया लेकिन आज बुधवार की सुबह उठा नहीं। परिवार वाले उसके कमरे में पहुंचे और आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बात की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
