Uttarakhand – ग्लेशियर में पैर फिसलने के कारण हुई जवान की मौत…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी निवासी 28 वर्षीय जवान शैलेंद्र सिंह कठैत की ग्लेशियर में पैर फिसलने के कारण खाई में गिरकर मौत हो गई है। बता दे कि भारत- चीन सीमा पर चमोली जिले की अग्रिम चौकी ग्वालडुंग के पास गश्त के दौरान बर्फ में उनका पैर फिसल गया और इस दौरान वह खाई में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई।

साथी जवानों ने उन्हें तत्काल खाई से निकाला और प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया और उनकी पार्थिव देह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र अपने घर के इकलौते चिराग थे और हृदय गति रुकने के कारण दो माह पहले उनके पिता कृपाल सिंह का भी निधन हो गया। शैलेंद्र 22 नवंबर को पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे और उनके बलिदान से पत्नी अंजू तथा मां ध्यानदेही का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दे कि उनकी मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।