Uttarakhand:- लगातार बारिश के चलते गीली हुई मिट्टी….. हरेला बोने को लेकर परेशान है लोग

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश के चलते मिट्टी का काफी गीली हो चुकी है और ऐसे में आज शनिवार को और कल रविवार को 2 दिन उत्तराखंड में हरेला बोया जाना है और गीली मिट्टी में हरेला कैसे बोए इसे लेकर लोग काफी परेशान है।

उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध पर्व हरेला बोने की तैयारी शुरू हो गई हैं आज शनिवार को और कल रविवार को अलग-अलग क्षेत्र में हरेला बोया जाएगा मगर गीली मिट्टी में हरेले के बीज सड़ जाते हैं जो कि अंकुरित नहीं हो पाते ऐसे में लोग परेशान है कि आखिर हरेला कैसे बोया जाए। बता दे कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं 10 तो कहीं 11 दिन पूर्व हरेला बोया जाता है इसमें पांच अनाज बोए जाते हैं और उसके बाद हरेले को काटने से पहले दिन उसकी गुड़ाई की जाती है ऐसे में 16 जुलाई को हरेले को शिरोधार्य किया जाएगा। उस दिन घर में काफी पकवान भी बनते हैं और हर वर्ष हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार बारिश के चलते हरेले की मिट्टी सूखाना राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है।